सोचता हूँ.…
रुकूँ ,ठहरूं ....
जरा चाँद देखता चलूँ !

एक पुराना सिलसिला है,
उसके आते ही मेरे जाने का ,
रोज़ छिपा देता है मुझे ,
तारो कि चुनरी का जाल फेंककर !!

अक्सर ख़्वाब में मिला करता हूँ उससे ,
फिर अगले रोज़ अनमनी सी लगती है धूप
उसीके  लम्स का  असर है शायद !!

काश.. हक़ीक़त में भी बस  यूँही
कुछ बातों क सिलसिला चले !!!

सोच रहा हूँ.……
रुकूँ ,ठहरूं …
जरा,चाँद देखता  चलूँ  !!!!




Text selection Lock by Hindi Blog Tips