ये आइना भी खूब अंदाज़-ए-बयाँ रखता है!
जब देखो सच्चाईयां बयाँ करता है !!

जब थामे थे,हाथों मे खंजर ,तो काफ़िर था क्या!
अब हाथ उठा के रिहाइयों की दुआ करता है!!

जला-जला के खुद को, रोशन की महफिल जिसने!
वो चिराग,अब पुरवाइयों की सज़ा रखता है !!

अज़ीज़ कब था शब्-ए-फिराक,मेरा मुझको !
गुफ्तगुं-ए-माहताब हो,तो कौन तनहाइयों की सज़ा रखता है!!
0 Responses

Post a Comment

Text selection Lock by Hindi Blog Tips